मामूली राहतः पेट्रोल-डीज़ल हुआ सस्ता
करैंसी बैन की अफरा-तफरी के बीच मामूली राहत महसूस हुई है। काफी महीनों से बढ़ती कीमतों के बीच इस बार पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में गिरावट आई है। पेट्रोल के दाम 1.46 रूपए और डीज़ल 1.53 रूपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन ने पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती की है। नई कीमतें मंगलवार मध्यरात्री से लागू हो चुकी हैं।
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल 1.69 रूपए घटकर 65.93 रूपए प्रति लीटर रह गया है, जबकि डीज़ल 1.70 रूपए घटकर 54.71 रूपए प्रति लीटर पर आ गया है। इससे पहले यह दाम क्रमशः 67.62 रूपए और 56.41 रूपए प्रति लीटर था। इससे पहले सितम्बर से अब तक पेट्रोल के दाम 6 बार और डीज़ल के दामों में लगातार 3 बार बढ़ाए गए थे।
इंडियन आॅइल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के वर्तमान मूल्य स्तर और डॉलर के समक्ष रुपये की विनिमय दर को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। दाम में आई इस गिरावट को इस कटौती के साथ उपभोक्ता तक पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढेंः Note Ban: कितना असर पड़ सकता है आॅटो इंडस्ट्री पर! एक रिपोर्ट