फिर बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर से इजाफा हुआ है।
पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 3.38 रूपए और डीज़ल की कीमत
में 2.67 रूपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। कीमतें बढ़ने का कारण इंटरनेशनल
आॅइल की कीमतों में 13 प्रतिशत प्रति बैरल की बढ़ोतरी को बताया जा रहा है।
राजधानी
दिल्ली में पेट्रोल अब 63.47 और डीज़ल 52.94 रूपए में मिलेगा। गुलाबी नगरी
की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 3.46 रूपए और डीज़ल के दाम 2.82 रूपए
प्रति लीटर बढ़े हैं। जयपुर में पेट्रोल अब 65.92 और डीज़ल 56.96 रूपए में
मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतें 31 अगस्त, राज 12 बजे से लागू हो गई हैं। इससे पहले 16 अगस्त को पेट्रोल के दामों में 1 रूपए और डीज़ल पर 2 रूपए प्रति लीटर की कटौती हुई थी।
देश के 4 महानगरों में कीमतें कुछ इस प्रकार रही …
महानगर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीज़ल (प्रति लीटर)
दिल्ली 63.47 रूपए 52.94 रूपए
मुम्बई 68.40 रूपए 58.48 रूपए
कोलकाता 66.84 रूपए 55.15 रूपए
चैन्नई 59.65 रूपए 51.65 रूपए