Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Rear Disc Brake के साथ Suzuki Gixxer और Gixxer SF लॉन्च

Rear Disc Brake के साथ Suzuki Gixxer और Gixxer SF लॉन्च

सुजुकी (Suzuki) ने इंडियन मार्केट के लिए गिक्सर (Gixxer) और गिक्सर एसएफ (Gixxer SF) के न्यू रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट्स (Rear Disc Brake Variants) इंट्रोड्यूस किए हैं। दिल्ली में एक्स शोरूम गिक्सर (Gixxer) की कीमत 79726 और गिक्सर एसएफ (Gixxer SF) की 87343 रुपए है।
ये दोनों मॉडल्स स्टैंडर्ड रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट्स के अलोंगसाइड सोल्ड किए जाएंगे। 220 mm रियर डिस्क ब्रेक के एडिशन ने वेरिएंट्स (Variants) का प्राइस 2500 रुपए तक बंप अप कर दिया है। अपार्ट फ्रोम दिस, सुजुकी (Suzuki) ने गिक्सर (Gixxer) और गिक्सर एसएफ (Gixxer SF) के लिए एक नई पेंट स्कीम भी इंट्रोड्यूस की है।

व्हाइल स्ट्रीटफाइटर (Streetfighter) अब लश ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक में भी अवलेबल है, फुली फेयर्ड वर्जन पर्ल मिरा रेड/मेट ब्लैक पेंट स्कीम के ऑप्शन के साथ आती है। इवन गिक्सर एसएफ (Gixxer SF) का मोटोजीपी एडिशन (MotoGP Edition) इसे फ्रेशर लुक देने के लिए रिवाइज्ड डिकैल्स के साथ है।

बोथ मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) के रेस्ट ऑफ द मैकेनिकल्स स्टैंडर्ड मॉडल्स (Standard Models) के आईडेंटिकल है। गिक्सर (Gixxer) और गिक्सर एसएफ (Gixxer SF) 155 cc सिंगल सिलेंडर एअर-कूल्ड इंजन से पॉवर्ड है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन से मेटेड इंजन 14 bhp और टॉर्क का 14 Nm प्रोड्यूस करता है।

इंजन एफिशिएंसी व परफोरमेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए सुजुकी ईको परफोरमेंस (SEP) से इक्विप्ड है। न्यू ग्रीन ब्लैक पेंट स्कीम के साथ नई सुजुकी (Suzuki), गिक्सर (Gixxer) को ब्लैक व ब्ल्यू मोटोटोन पेंट स्कीम्स में सेल करना कंटीन्यू रखेगी।

बिसाइड्स दीज, सुजुकी (Suzuki) डुअल टोन पेंट स्कीम्स के साथ दो स्पेशल एडिशन मॉडल्स भी ऑफर किए हैं। सुजुकी (Suzuki) के ट्रेडिशनल रेसिंग कलर्स से इंस्पायर्ड डुअल टोन वेरिएंट्स की कीमत स्टैंडर्ड मोनोटोन मॉडल्स से 1100 रुपए ज्यादा है। ऑन द अदर हैंड गिक्सर एसएफ (Gixxer SF) एक ब्लैक पेंट स्कीम में भी आती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab