Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Suzuki ने लॉन्च की Hayate EP, कीमत 57169 रुपए

Suzuki ने लॉन्च की Hayate EP, कीमत 57169 रुपए

सुजुकी (Suzuki) ने इंडियन मार्केट के लिए साइलेंटली नई हयाते ईपी (Hayate EP) लॉन्च कर दी है। इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 57169 रुपए है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट को टेक स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स व ऑल इंडिया प्राइस के साथ अपडेट किया है।
ऐसा नहीं है कि नई हयाते ईपी (Hayate EP) में सिर्फ कॉस्मेटिक चेंज हों, बल्कि इसके बजाय और भी चीजें जोडी गई हैं। व्हीलबेस को इनक्रीज करने के लिए इसमें एक नया डायमंड फ्रेम है। कंपनी के अनुसार यह बदलाव हयाते ईपी (Hayate EP) को इस सेगमेंट में लोंगेस्ट व्हीलबेस वाली मोटरसाइकिल (Motorcycle) बनाता है।

यह बाइक (Bike) को मोर स्ट्रेट लाइन स्टेबिलिटी देता है। हयाते ईपी (Hayate EP) के इंजन पर हैवीली वर्क किया गया है। इस अपडेटेड 113 cc सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन में अब सुजुकी ईको परफोरमेंस (Suzuki Eco Performance) का फीचर है, जो एक स्लीक पिस्टन, हाई इग्निशन स्पार्क प्लग, लॉ फ्रिक्शन सिलेंडर व पिस्टन रिंग्स को यूज करता है।

इस चेंज ने सुजुकी (Suzuki) को नई हयाते ईपी (Hayate EP) में कंबशन इंप्रूव करने, फ्रिक्शन रिड्यूस करने व वेट रिडक्शन करने में हेल्प की है। लुक्स के टम्र्स में सुजुकी (Suzuki) ने हयाते ईपी (Hayate EP) को नए डिकैल्स व पेंट स्कीम दी हैं।

यह एंट्री लेवल मोटरसाइकिल (Entry Level Motorcycle) अब तीन नए कलर मैटेलिक ऊर्ट ग्रे, पर्ल मिरा रेड व ग्लास स्पार्कल ब्लैक में अवलेबल रहेगी। नई हयाते ईपी (Hayate EP) का कंपीटिशन होंडा लिवो (Honda Livo), हीरो पैशन एक्सप्रो (Hero Passion Xpro) टीवीएस विक्टर (TVS Victor) से है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab