ये हैं पिछले महीने की टॉप 10 बिकने वाली मोटरसाइकिलें
Page 1 of 2 23-05-2016

एक रिपोर्ट के अनुसार हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने पिछले महीने की सबसे टॉप सेलिंग बाइक का खिताब अपने नाम किया है। पिछले महीने हीरो ने 2,24,238 Splendor बेंची हैं। इससे पहले भी Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में शामिल रही है। पिछले साल अप्रैल-2015 के मुकाबले इस साल कंपनी के आंकड़ों में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने की टॉप सेलिंग बाइक लिस्ट में टॉप 4 स्थानों पर हीरो का कब्जा है। इसमें Hero HF Deluxe, Passion और Glamour क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे नम्बर पर हैं। पिछले साल के मुकाबले Hero Passion को 17 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
Tags : Hero Splendor, Hero, Honda, Bajaj