Categories:HOME > Bike > Standard Bike

TVS ने 2016 Victor और Apache RTR 200 4V की लॉन्च

TVS ने 2016 Victor और Apache RTR 200 4V की लॉन्च

टीवीएस (TVS) ने अपनी दो बाइक (Bike) 2016 विक्टर (2016 Victor) और अपाचे आरटीआर 200 4वी (Apache RTR 200 4V) को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2016 विक्टर (2016 Victor) की चेन्नई में एक्स शोरूम कीमत 49900 रुपए है। यह बाइक (Bike) दो वेरिएंट (Variants) में अवलेबल है और फ्रंट पर डिस्क ब्रेक के साथ वाले दूसरे वेरिएंट (Variant) की कीमत 51490 रुपए रखी गई है।
यह बाइक (Bike) सबसे पहले 2001 में लॉन्च की गई थी, लेकिन सेल्स में कमी होने से इसे 2007 में डिसकंटीन्यू कर दिया गया। यह भारत में 110cc की पहली मोटरसाइकिल (Motorcycle) होगी, जिसमें 3 वॉल्व इंजन रहेगा। इसे स्टार सिटी प्लस (Star City Plus) से अहैड प्लेस किया जाएगा।

यह बाइक (Bike) 109.7cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 3 वॉल्व इंजन से पॉवर्ड है, जो 4 स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन से मेटेड होता है। यह 110cc स्मूथ पॉवरप्लांट 6000 rpm की दर से टॉर्क का 9.4 Nm व 7500 rpm की दर से पॉवर का 9.6 ps जनरेट करता है। सिंगल क्रेडल ट्यूबुलर फ्रेम पर बिल्ट यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) टेलीस्कोपिक ऑयल डेम्पेन्ड सस्पेंशन अप फ्रंट व रियर पर 5 स्टेप हाईड्रोलिक सीरीज सस्पेंशन सिस्टम को गेट करती है।


Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab