बिना ISI मार्का हेलमेट पहनने वालो की अब खैर नहीं
Page 1 of 2 23-06-2016
बिना ISI मार्का हेलमेट के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से विशेष अभियान बुधवार से शुरू हो गया। पूरे दिन परिवहन पुलिस टू-व्हीलर चालकों के हेलमेट की जांच करती रही। इनसे से कईयों के हेलमेट से ISI मार्क या तो गायब था या लोकल ISI स्टीकर लगा था। पुलिस ने इन हेलमेटों को जब्त कर लिया और वाहन चालकों पर चालान भी किए। राजधानी जयपुर में घटिया हेलमेट पहनने पर करीब 1000 लोगों पर कार्रवाई की गई। इन सभी को घटिया हेलमेट से होने वाले नुकसान और ISI मार्का हेलमेट की क्वालिटी के बारे में भी बताया गया।
Tags : Helmet, ISI mark, Transport Police, Two wheeler, Bike Riders