Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Yamaha India ने Saluto Disc Brake Variant में नए कलर्स किए Introduce

Yamaha India ने Saluto Disc Brake Variant में नए कलर्स किए Introduce

यामाहा मोटर्स इंडिया (Yamaha Motors India) ने रिसेंटली कलर्स एंड स्पोर्टी ग्राफिक्स के टम्र्स में अपनी 125cc फ्यूल एफिशिएंट मोटरसाइकिल (Motorcycle) यामाहा सेल्यूटो (Yamaha Saluto) के डिस्क ब्रेक वेरिएंट में अपडेट किया था। बाइक (Bike) अब फोर कलर्स ग्लोरी ग्रीन, मेजेस्टिक रेड, बोल्ड ब्ल्यू व डेशिंग व्हाइट में अवलेबल है।
मोटरसाइकिल (Motorcycle)
में यह अपग्रेड प्राइस को अफेक्ट नहीं करेगा और यह एक्जिस्टिंग प्राइस में ही अवलेबल रहेगी। सेल्यूटो 125सीसी सेगमेंट (Saluto 125cc Segment) में वाईबीआर125  (YBR125) के बाद कंपनी (Company) की सैकंड ऑफरिंग है।

यामाहा (Yamaha)
ने डिस्क ब्रेक वाली सेल्यूटो बाइक (Saluto Bike) को जुलाई 2015 में लॉन्च किया था। यह कंपनी (Company) की पहली 125cc मशीन है, जिसमें ब्ल्यू कोर टेक्नोलोजी का फीचर है। बाइक (Bike) में 125cc, 2 वॉल्व, एसओएचसी, 4 स्ट्रोक, एअर कूल्ड इंजन है, जो 4 स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से मेटेड है।

यह इंजन 7000 rpm की दर से पॉवर का 8.18bhp तथा 4500 rpm की दर से टॉर्क का 10.1 Nm जनरेट करता है। कार्बोरेटेड मिल स्पोट्र्स ब्ल्यू कोर टेक्नोलोजी 78 Km/lt का डिसेंट माइलेज डिलीवर करती है। बाइक (Bike) की लेंथ 2035 mm, विड्थ 700 mm और हाईट 1090 mm है और इसका व्हीलबेस 1265 mm है।

इसका टोटल कर्ब वेट 112 Kg है। यह 7.6 लीटर फ्यूल टैंक से फिटेड है। रिफ्रेश्ड सेल्यूटो (Saluto) दिल्ली में डिलरशिप्स पर एक्स शोरूम 54600 रुपए के प्राइस में अवलेबल है और इस सेगमेंट में टीवीएस फोनिक्स 125 (TVS Phoenix 125) हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) से टक्कर लेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab