John Deere का फुल्ली इलेक्ट्रिक Tractor देखा क्या ...
Page 1 of 4 09-12-2016
अमेरिकन ट्रेक्टर निर्माता कंपनी जाॅन डीर जल्दी ही ग्रीन होने वाली है। नहीं, नहीं .....हम ग्रीन कलर पेंट की बात नहीं कर रहे हैं। हम तो बात कर रहे हैं कंपनी के नए ग्रीन काॅन्सेप्ट ट्रेक्टर की। यह एक फुल्ली इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर है जो जीरो प्रतिशत प्रदूषण छोड़ता है। कहने का मतलब है पूरी तरह ईको-फे्रडली है। कंपनी ने हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो अपलोड कर इस इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर को दिखाया है। यह दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर है जिसे पेरिस इंटरनेशनल एग्रिबिजनेस शो-2017 में आॅफिशियली अनव्हील किया जाएगा।
यह भी पढें: देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें