दिवाली ने बढ़ाई Ashok Leyland की बिक्री
Page 1 of 4 02-11-2016

यह दिवाली सीज़न अशोक लीलैंड के लिए शानदार बिक्री का तौहफा लेकर आया है। फाइनेंशल ईयर के आंकड़ों पर नज़र डाले तो अशोक लीलैंड की बिक्री 28 प्रतिशत तक बढ़ी है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 12,533 कमर्शियल वाहन बेचे हैं जो पिछले साल अक्टूबर, 2015 के मुकाबले 2,730 यूनिट ज्यादा है।