Bajaj ने उतारा C Mini Truck का CNG वेरिएंट
Page 1 of 2 02-06-2016
देश की प्रमुख 3-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने अपने Maxima C का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है। यह एक तीन पहियों वाला मिनी ट्रक है जिसके पीछे एक कार्गो डैक लगा है। कीमत 1,88,550 रूपए (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद, गुजरात) रखी गई है। डिलीवरी इसी महीने में शुरू हो जाएगी। स्मॉल ट्रक रेंज में Maxima C एक सफल लाइनप है और 3-व्हीलर मार्केट में इसका काफी मजबूत हिस्सा है।