Auto Expo 2016 : Chevrolet ने उतारा Colorado Pick Up
दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 (Delhi Auto Expo 2016) के दौरान शेवरले (Chevrolet) ने अपने मिड साइज पिक अप कोलेरेडो (Mid Size Pick Up Colorado)
को शोकेस (Showcase) किया। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है कि यह बॉ-टाई ब्रांड इस
पिक अप (Pick Up) को भारत में कब उतारेगा।
कोलेरेडो (Colorado) ब्लैक स्ट्राइक्स के साथ फ्यूरी
ओरेंज पेंट स्कीम में फियरी लुक में है। इसे मिड साइज में रियल ट्रक
कैपेबिलिटी व वर्सेटिलिटी के हिसाब से डिजाइन किया गया है और टार्गेट पर वे
कस्टमर्स हैं, जो फुल साइज ट्रक (Truck) को रिक्वायर नहीं करते हैं।
ट्रू चेवी ट्रक (True Chevy Truck)
के डीएनए के साथ बिल्ट यह कोलेरेडो (Colorado) दो पेट्रोल इंजन (2.5L व 3.6L V6)
और एक डीजल इंजन (2.8L) यूनिट तीन इंजन ऑप्शंस में अवलेबल है। 2.5L फोर
सिलेंडर 193 hp और टॉर्क का 253 Nm जनरेट करता है। 3.6L इंजन 302 hp
मैक्जिमम पॉवर व 366 Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
इंजन लाइन अप में
लेटेस्ट जॉइनिंग 2.8L ड्यूरामैक्स डीजल इंजन है, जो 2000 rpm की दर से
टॉर्क का 500 Nm व 3400 rpm की दर से 181 hp चर्न आउट करता है। ऑल
मॉडल्स (All Models) एक 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से मेटेड है।
अदर फीचर्स में कॉर्नर
स्टेप रियर बंपर डिजाइन, ईजेड लिफ्ट एंड लॉवर टेलगेट, टू टियर लोडिंग,
थर्टीन स्टैंडर्ड टाई-डाउन लोकेसंस थ्रूआउट द बैड, बैड रेल एंड टेलगेट
प्रोटेक्टर्स इनक्लूड हैं।