इसुजु की डी-मैक्स वी-क्राॅस पिकअप की कीमत होगी 12.49 लाख रूपए, लाॅन्च जल्दी
Page 1 of 4 04-05-2016

इसुजु इंडिया (Isuzu India) की डी-मैक्स वी-क्राॅस (D-Max V-Cross) पिकअप की कीमत 12.49 लाख रूपए होगी। यह जल्दी ही लाॅन्च होगी। आपको बता दें कि यह एक आॅफ रोडिंग एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल भी है। कंपनी ने अपने उन ग्राहकों को टारगेट करते हुए इसे तैयार किया है, जो आॅफ रोडिंग और एडवेंचर ट्रिप का शौक फरमाते हैं। जिन्हें एक दमदार एसयूवी (SUV) के साथ ऐसी कार चाहिए जिसमें वें अपना काफी सारा सामान भी लाद सकें, तो यह कार उनके लिए एक वरदान से कम नहीं है।
Tags : Isuzu India, D-Max V-Cross, Pickup, iGRIP, ISOFIX, D-Max