गोवा 4×4 में वीक में दिखेगी इसुजु डीमैक्स वीक्राॅस
Page 1 of 3 27-06-2016

इसुजु इंडिया (Isuzu India) की पावरफुल पिकअप डी-मैक्स वी-क्राॅस (D-Max V-Cross) को लेकर इंडियन मार्केट में काफी उत्सुकता मची हुई है। इस आॅफरोडर पिकअप की लाॅन्चिंग जुलाई में होने की उम्मीद है। लेकिन कंपनी इसे गोवा में होने वाले 4×4 में वीक में पेश करने जा रही है। यह इवेंट 22 से 24 जुलाई को होना है। इस इवेंट को दिल्ली की कौगर मोटरस्पोर्ट कंपनी आयोजित कर रही है।, इसके लिए एक खास ट्रेक तैयार कराया गया है। इस पिकअप को आॅटो एक्सपो-2016 में पहले ही दिखाया जा चुका है।
कंपनी ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया हैै। बुकिंग राशि 50 हजार रूपए है। कीमत 12.49 लाख रूपए के करीब होगी।
Tags : Isuzu India, Isuzu, D-Max V-Cross, Goa 4×4 week, Pickup, AWD, 4×4, SUV, ISOFIX, Cougar Motorsport, Delhi