Categories:HOME > Truck >

Jeep ने 75th Anniversary Range of Vehicles किए लॉन्च

Jeep ने 75th Anniversary Range of Vehicles किए लॉन्च

लीजेंडरी ब्रैंड जीप (Legendary Brand Jeep) ने अपनी 75वीं एनिवर्सिरी को सेलेब्रेट करने के लिए यूके में विकल्स की लिमिटेड एडिशन रेंज (Limited Edition Range) इंट्रोड्यूस की है। इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स (Limited Edition Models) में एक्सक्लूजिव ब्रैंडिंग फीचर करते हैं।
अमोंग अदर कलर चॉइसेज हायर लेवल ऑफ स्टैंडर्ड इक्विपमेंट एंड यूनिक ग्रीन पेंट फिनिशिंग है। जीप (Jeep) अनाउंस कर चुकी है कि यह यूरोप, मिडिल ईस्ट व अफ्रीका रिजंस में टोटल 8000 लिमिटेड एडिशन कार्स (Limited Edition Cars) बनाएगी।

जीप (Jeep) के पॉपुलर रेनेगेड (Renegade) चेरोकी मॉडल्स (Cherokee Models) के सेलेब्रेटरी एडिशंस यूके में अराइव करने वाले फस्र्ट मॉडल्स हैं। इसके बाद इसी साल ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee)रेंगलर विकल (Wrangler Vehicle) उतारे जाएंगे। ऑल 75वीं एनिवर्सरी मॉडल्स (All 75th Anniversary Models) एक न्यू लिवरी, एक न्यू बेज, लॉ ग्लॉस ब्रोंज व्हील्स, ब्रोंज एंड ओरेंज एक्सटीरियर इनसर्ट्स से डिस्टिंगुइश्ड किए जा सकते हैं।

लिमिटेड एडिशन रेनेगेड (Limited Edition Renegade) या तो 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ एक 1.4 लीटर टर्बो 170 बीएची इंजन से या 6 स्पीड मैनुअल या 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से मेटेड रहेगा। ऑन द अदर हैंड चेरोकी (Cherokee) एक 2.2 लीटर 200 बीएचपी टर्बो डीजल इंजन से पॉवर्ड है।

फॉलोइंग क्वाइट के फ्यू डिलेज, जीप (Jeep) फाइनली इस साल के शुरू में ऑटो एक्सपो (Auto Expo) के माध्यम से इंडियन मार्केट में आ गई। आयकनिक अमेरिकन एसयूवी मेकर (American SUV maker) ने इन फैक्ट ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में रेंगलर (Wrangler), ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) व अपने हाई परफोरमेंस वर्जन ग्रैंड चेरोकी एसआरटी (Grand Cherokee SRT) को भी अनवील किया था।

ब्रैंड ने फिएट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड (Fiat India Pvt. Ltd,) टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंग जॉइंट वेंचर में अराउंड 280 मिलियन डॉलर इनवेस्ट किए हैं। यह इनवेस्टमेंट पुणे स्थित फिएट (Fiat) के रंजनगांव फेसिलिटी में किया गया और यह जीप (Jeep) को 2017 तक एक ऑल न्यू मॉडल रॉल आउट करने के लिए अलॉउ करेगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab