Mahindra ने लाॅन्च किया Jeeto Pickup का CNG वेरिएंट
Page 1 of 3 10-12-2016

अग्रणी कमर्शियल कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी पाॅपुलर मिनी ट्रक जीतो (Jeeto) का CNG वेरिएंट देश में लाॅन्च किया है। काफी समय से यह वेरिएंट चर्चा में था जिसे फ्लोर पर आने में पूरे 18 महीने लगे। कमर्शियल मार्केट में यह पहली ईको-फ्रेडली शुरूआत है जो ट्रांसपोर्ट मार्केट में एक नई पहल लाएगी। फिलहाल CNG वेरिएंट जीतो के टाॅप माॅडल X716 में ही उपलब्ध होगा। कीमत 3.49 लाख रुपए से शुरू है।
Tags : Mahindra Jeeto, Mini Trucks, Pickup, Hindi News, Auto News