Categories:HOME > Truck >

Mahindra Scorpio Pik-up व Facelifted Pickup Truck भारत में Spied

Mahindra Scorpio Pik-up व Facelifted Pickup Truck भारत में Spied

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) की लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा (Mahindra) ग्लोबल एक्सपेंशन स्प्री पर है। कंपनी (Company) मेजर फेसलिफ्ट के साथ लार्ज एसयूवी (SUV)  को ला रही है और एक्जिस्टिंग स्माल व फ्लीट एसयूवी (SUV) को थोरोली रिफ्रेश्ड किया जाएगा।
स्कॉर्पियो (Scorpio) का एक मेजर फेसलिफ्ट और बेस्ट सेलिंग एसयूवी (SUV) पर बेस्ड एक्सपोर्ट मार्केट स्पेसिफिक एक डबल कैब पिकअप ट्रक वेरिएंट (Pickup Truck Variant)) पर काम चल रहा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप (Mahindra Scorpio Pikup) व फेसलिफ्टेड पिकअप ट्रक (Pickup Truck) पुणे में दिखे।

नया महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप (Mahindra Scorpio Pikup) बॉडी ओन फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगा, जो हाईड्रोफॉर्मिंग की मदद से लाइटर व स्ट्रॉन्गर होगा। फेसलिफ्टेड महिंद्रा पिकअप (Mahindra Pikup) में कॉम्प्रिहेंसिवली रिवाइज्ड कॉस्मेटिक चेंजेज होंगे। फ्रंट फेशिया ऑल न्यू है, जिसमें न्यू ग्रिल, डीआरएलएस के साथ डबल बेरल हैडलैम्प्स व बंपर हाईलाइट के रूप में इनक्लूड होंगे।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप (Mahindra Scorpio Pikup)
लास्ट जनरेशन स्कॉर्पियो गेटवे (Scorpio Gateway) से कंप्लीटली डिफरेंट होगा। साइड प्रोफाइनल लार्जली सेम है, लेकिन इसमें डुअल कैब है और होंच्ड अप रियर की जगह लोडिंग एरिया है जो 600 लीटर या इससे ज्यादा का है। रियर में एक सिम्पल टेल गेट ही है और यह एलईडी टेल लैम्प्ससे डिवोइड है।

मैकेनिकली महिंद्रा पिकअप (Mahindra Pikup) में 2.2 लीटर फोर सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन होगा, जो 120 ps व टॉर्क का 280 Nm जनरेट करता है। हमारा मानना है कि यह इमिशन व मार्केट के हिसाब से पॉवर व टॉर्क के लिए डिट्यूंड या रिट्यूंड किया जा सकता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप (Mahnindra Scorpio Pikup) में ऑप्शन के रूप में 4 गुणा 4 और एक मैनुअल 5 स्पीड गियरबॉक्स यूज किया जाएगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप (Mahindra Scorpio Pikup) लास्ट जनरेशन मॉडल की तुलना में लॉट बैटर होगा। यह भारत में 2016 ऑटो एक्स्पो (2016 Autyo Expo) में डेब्यू कर सकता है, जबकि इसे मार्केट्स में इस साल के अंत तक उतारे जाने की संभावना है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab