Categories:HOME > Car > Compact Car

Innova Crysta और XUV500 पर पार पा पाएगी TATA HEXA !

Innova Crysta और XUV500 पर पार पा पाएगी TATA HEXA !

टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में टाटा हैक्सा को आज लाॅन्च कर दिया है। टाटा हैक्सा एक MPV कम क्राॅसओवर है जो सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और SUV सेगमेंट में महिन्द्रा XUV500 को चुनौती देगी। इस कार का 6 व 7 सीटर आॅप्शन में आना एक प्लस पाॅइंट हो सकता है, वहीं AWD (आॅल व्हील ड्राइव) इसे एक परफेक्ट SUV बनाते हैं। अब सेगमेंट में यह कार अपने प्रतियोगी से किस तरह पार पा पाएगी, यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल हमने अपने खास कम्पेरिजन में उक्त तीनों कारों को शामिल किया है ताकि तीनों में बेसिक अंतर पता लगाया जा सके। आइए, बढ़ते हैं आगे ....

@देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab