मर्सिडीज़-एएमजी की Edition 463 है एक खास कार
Page 1 of 4 15-06-2017

मर्सिडीज़-एएमजी ने अपनी एक और रफ-टफ एसयूवी कार को भारत में लाॅन्च किया है। इस कार का नाम है G63 का एडिशन 463, जो एक परफेक्ट आॅफरोडर कही जा सकती है। पुराने माॅडल की तुलना में यह ज्यादा अलग नहीं है लेकिन केबिन में काफी बदलाव यहां देखा गया है। कहने का मतलब है कि केबिन को और लग्ज़री बनाने की यहां कोशिश हुई है जो काफी हद तक सही कोशिश कही जा सकती है। पावर इस कार का काफी दमदार है। कीमत 2.17 करोड़ रूपए है जो एक्सशोरूम, पुणे के अनुसार है।