Categories:HOME > Car > Compact Car

विंटेज और क्लासिक कारों के हैं शौकीन, आ जाइए Jaipur

विंटेज और क्लासिक कारों के हैं शौकीन, आ जाइए Jaipur

अगर आप विंटेज और क्लासिक कारों का शौक फरमाते हैं तो पिंक सिटी जयपुर आपका इंतजार कर रहा है। यहां 25 फरवरी यानि कल 19वीं विंटेज तथा क्लासिक कार प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही अगले दिन यानि 26 फरवरी को एक ड्राइव भी होगी जिसमें देशभर से 100 से भी ज्यादा विंटेज तथा क्लासिक कारें आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी। ये कारें राजस्थान के विभिन्न भागों के अलावा दिल्ली और मुम्बई से आ रही हैं जो न केवल दुर्लभ हैं बल्कि अद्वितीय कार हैं। राजपूताना आॅटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब यह आयोजन करा रहा है। प्रदर्शनी शहर के जयमहल पैलेस में रखी गई है। आयोजन का उदघाटन जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी के हाथों से होगा। प्रवेश निशुल्क है।
आपको बता दें कि इस तरह का यह पहला आयोजन नहीं है। जनवरी, 1966 में इस तरह का पहला आयोजन शहर के खासा कोठी पर हुआ था। उस समय केवल 10 कारों ने इस ड्राइव में हिस्सा लिया था। अब यह संख्या 100 से भी ज्यादा पहुंच गई है।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab