FORD INDIA की बिक्री में भारी गिरावट, डिलीवरी में परेशानी रही वजह
प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया की अगस्त की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट 40.4 फीसदी दर्ज हुई है जो काफी ज्यादा है। कंपनी ने इस दौरान कुल 15,740 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने कुल 26,408 वाहनों की बिक्री की थी। बिक्री में बेहद ज्यादा गिरावट की वजह कंपनी की डिलीवरी में परेशानी बताई जा रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 7,777 वाहनों की रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 8,548 वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं, निर्यात के मोर्चे पर अगस्त में कंपनी ने कुल 7,963 वाहनों का निर्यात किया, जबकि साल 2016 के अगस्त में कुल 17,860 वाहनों का निर्यात किया गया था।
इस बारे में जानकारी देते हुए फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में अवरोध के कारण अगस्त में फोर्ड कारों का घरेलू उत्पादन काफी अधिक प्रभावित हुआ है।
आपको बता दें कि देश में कंपनी के डीलरशिप पर फीगो हैचबैक, एस्पायर कॉम्पैक्ट सेडान, फिएस्टा सेडान व ईकोस्पोर्ट कारें बेची जाती हैं।