HONDA ने लगाए Mobilio के प्रोडक्शन पर ब्रेक
Page 1 of 4 04-03-2017
मारूति सुजुकी की रिट्ज और हुंडई की i10 के बाद होंडा ने अपने मल्टीपर्पज व्हीकल मोबिलियो की भारतीय बाजार में बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने कमजोर मांग की वजह से यह कदम उठाया है। एमपीवी सेगमेंट में होंडा की मोबिलियो कोई करिश्मा नहीं कर पाई, काफी प्रयासों के बाद भी बाजार में इसका प्रदर्शन नहीं सुधरा। पिछले महीने यानी फरवरी में तो मोबिलियो को एक भी खरीददार नहीं मिला। जुलाई 2014 में आई मोबिलियो का सफर महज़ 31 महीने में ही खत्म हो गया।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
Tags : Honda Mobilio, Honda Cars, Hindi News, Auto News, Sales Report