लॉन्च के लिए तैयार है JEEP compass, जानिए लॉन्चिंग डेट
Page 1 of 4 11-07-2017
जीप ब्रांड की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह जीप की पहली एसयूवी है जिसे सस्ती दामों पर उतारा जाने वाला है। अभी तक जीप की 3 एसयूवी देश में मौजूद हैं जिन्हें पिछले साल उतारा गया था लेकिन तीनों की कीमतें एक करोड़ रूपए के आसपास है। अब जीप कंपास के साथ ऐसा नहीं है। जीप कंपास को 18 लाख से 25 लाख रूपए के बीच उतारा जाएगा। बताया जा रहा है किे इसे 3 वेरिएंट में उतारा जाने वाला है। यह आॅल व्हील ड्राइव कार 31 जुलाई को देशभर में लॉन्च होगी। सेगमेंट में मुकाबला मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।