Jeep Compass SUV से अगले महीने उठेगा पर्दा
जीप की नई काॅम्पैक्ट एसयूवी कम्पास का देश में काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा हैं। यह एक मेड-इन-इंडिया कार होगी जिसकी मैन्युफैक्चरिंग एफसीए के रंजनगांव स्थित प्लांट में होगी। माना जा रहा है कि कंपनी की यह सबसे अफाॅर्डेबल और सस्ती कार होगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार के बारे में कोई जानकारी उजागर नहीं की है लेकिन FCA अगले महीने की 12 तारीख को यानि 12 अप्रैल को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस करने वाली है। संभावना जताई है कि इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में कंपनी कम्पास एसयूवी के बारे में कुछ खास जानकारियों से पर्दा उठाए। कम्पास कंपनी की पहली मेड-इन-इंडिया कार होगी। भारत में जीप ने पिछले साल ग्रैंड चेरोकी, रैंग्लर अनलिमिटेड और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी के साथ कदम रखा था। इन तीनों एसयूवी को यहां इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और इन में सबसे अफोर्डेबल कार की कीमत भी सड़क पर आते-आते 70 लाख रूपए पार कर जाती है।