3 नए माॅडल उतारेगी जीप, एक पिकअप भी शामिल
Page 1 of 3 10-01-2017

एक आॅफिशियल स्टेटमेंट में FCA (फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स) ने कहा है कि जीप जल्दी ही अपनी लाइनप में तीन नए माॅडल शामिल करेगा। इन तीनों में से एक पिकअप भी होगी। पिकअप के अलावा अन्य दो माॅडल वेगनीर और ग्रैंड वेगनीर होंगे जो बेसिकली ग्रैंड चेरोकी के प्लेटफार्म और डिजाइन पर बेस्ड होंगे। पिकअप कंपनी की रैंग्लर आॅफ रोडर पर बेस्ड हो सकती है।
Tags : Jeep, Compass, New launches, Hindi News, Auto News