यह है Mahindra Scorpio का खास Adventure Edition
Page 1 of 4 31-03-2017

महिन्द्रा ने अपनी पाॅपुलर स्काॅर्पियो एसयूवी का एडवेंचर लिमिटेड एडिशन देश में लाॅन्च किया है। यह नया माॅडल 2WD (2 व्हील ड्राइव) और AWD (आॅल व्हील ड्राइव) दोनों विकल्प में उपलब्ध है। यह एडिशन कुछ खास है क्योंकि इस एडवेंचर एडिशन की केवल एक हजार यूनिट ही तैयार की जाएगी। आपको बता दें कि इस लिमिटेड एडिशन का दाम टाॅप वेरिएंट S10 के 2WD व AWD से 40 हजार रूपए ज्यादा होगा। अब जानते हैं इनकी कीमत। 2WD एडवेंचर लिमिटेड एडिशन का दाम है 13.1 लाख रूपए और AWD एडवेंचर लिमिटेड एडिशन की कीमत रखी है 14.2 लाख रूपए। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली है।