Maruti Suzuki ने उतारा Ertiga MPV का स्पेशल एडिशन
Page 1 of 3 16-02-2017
मारूति सुजु़की ने अर्टिका एमपीवी का स्पेशल एडिशन घरेलू बाजार में उतारा है। यह एक लिमिटेड एडिशन है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। रेग्युलर माॅडल की तुलना में नए लिमिटेड एडिशन के इंटीरियर व एक्सटीरियर में थोड़े बहुत काॅस्मैटिक बदलाव हुए हैं, लेकिन टेकनिकल स्पेक्स से छेड़छाड़ नहीं हुई है। दूसरी ओर, मारूति ने दावा किया है कि साल 2012 में अर्टिगा के लाॅन्च के बाद अब तक इस एमपीवी की 3 लाख इकाईयां बेची जा चुकी हैं। बात करें कीमतों की तो अर्टिगा के लिमिटेड VXi एडिशन का दाम है 7.85 लाख रूपए और VDi वेरिएंट की कीमत है 8.10 लाख रूपए। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली रखी गई है।