Categories:HOME > Car > Compact Car

रेनो ने लॉन्च की नई एसयूवी कार कैप्टर, कीमत 9.9 लाख रु, ये हैं फीचर्स

रेनो ने लॉन्च की नई एसयूवी कार कैप्टर, कीमत 9.9 लाख रु, ये हैं फीचर्स

नई दिल्ली। फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनो ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया एसयूवी कैप्टर लांच किया, जिसकी कीमत (एक्स-शो रूम दिल्ली) 9.9 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये रखी गई है। रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा, कंपनी इस मॉडल के जरिए भारत में तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड का दोहन करना चाहती है। कैप्टर पेट्रोल व डीजल विकल्प में उपलब्ध है। हमने इस कार को बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के साथ पेश किया है।
रेनो ने कैप्टर में डस्टर वाला इंजन लगाया है जो 1.5-लीटर का है। फिलहाल यह कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लांच की गई है। कंपनी का कहना है कि ऑटोमेटिक संस्करण वह जल्द ही लांच करेगी। साहनी ने कहा कि केवल 2017 में ही भारत में एसयूवी खंड 46 फीसदी बढ़ा है। ग्राहक अब अनेक फीचर व स्टाइल वाली एसयूवी गाडिय़ों को वरीयता दे रहे हैं। कैप्टर इन जरूरतों को पूरा करेगी।

@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab