Skoda Kodiaq की बुकिंग शुरू, लाॅन्च दिवाली तक
Page 1 of 4 04-05-2017
स्कोडा इंडिया ने अपनी नई एसयूवी कोडिएक की बुकिंग शुरू कर दी है। फिलहाल बुकिंग बडे शहरों के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ही शुरू हुई है। बुकिंग राशि 21,000 रूपए रखी गई है। यह एक फुल्ली आॅफ रोडर कार होगी जो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ आएगी। वैसे तो कंपनी ने इस एसयूवी के लाॅन्च के बारे में कोई सीधी जानकारी सांझा नहीं की है लेकिन फिर भी अनुमान है कि कोडिएक को दिवाली तक लाॅन्च कर दिया जाएगा। कीमत 25 लाख रूपए (एक्सशोरूम) तक रहने की उम्मीद है। सेगमेंट में मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और फाॅक्सवेगन टिग्वाॅन से होना है।
Tags : Skoda Kodiaq SUV, AWD, Speed, Hindi news, Auto news in Hindi, Skoda India