Categories:HOME > Car > Compact Car

Skoda Kodiaq की बुकिंग शुरू, लाॅन्च दिवाली तक

Skoda Kodiaq की बुकिंग शुरू, लाॅन्च दिवाली तक

स्कोडा इंडिया ने अपनी नई एसयूवी कोडिएक की बुकिंग शुरू कर दी है। फिलहाल बुकिंग बडे शहरों के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ही शुरू हुई है। बुकिंग राशि 21,000 रूपए रखी गई है। यह एक फुल्ली आॅफ रोडर कार होगी जो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ आएगी। वैसे तो कंपनी ने इस एसयूवी के लाॅन्च के बारे में कोई सीधी जानकारी सांझा नहीं की है लेकिन फिर भी अनुमान है कि कोडिएक को दिवाली तक लाॅन्च कर दिया जाएगा। कीमत 25 लाख रूपए (एक्सशोरूम) तक रहने की उम्मीद है। सेगमेंट में मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और फाॅक्सवेगन टिग्वाॅन से होना है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab