SKODA ने उठाया Kodiaq SUV से पर्दा, जल्दी होगी लॉन्च
Page 1 of 4 10-08-2017
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्कोडा इंडिया ने अपनी अपकमिंग कोडिएक एसयूवी से पर्दा उठा ही लिया। काफी समय से इस एसयूवी का देश में इंतजार हो रहा है। इस एसयूवी की खास बात यह है कि यह 7 सीटर एसयूवी है जबकि सेगमेंट में मौजूद टोयोटा फॉरच्यूनर, फोर्ड एंडेवर व फॉक्सवेगन टिगुन सभी 5 सीटर एसयूवी हैं जो पॉपुलर भी हैं। स्कोडा हमेशा से हाई प्रोफाइल ब्रांड की केटेगिरी में गिनी जाती है। ऐसे में इस ब्रांड की कार 7 सीटर में आती है तो मौजूद अन्य कारों पर भारी पड़ सकती है। खैर जो भी हो, कंपनी ने बताया है कि इस एसयूवी को इसी साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि दिवाली तक यह सड़कों पर दौड़ती हुई दिख सकती है।