Statesman Vintage Car Rally 26 को दिल्ली में
Page 1 of 2 20-02-2017
अगर आप भी विटेंज और क्लासिक कारों का शौक फरमाते हैं तो दिल्ली शहर आपका इंतजार कर रहा है। स्टेट्समैन विंटेज व क्लासिक रैली का 51वां संस्करण यहां आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन इसी महीने की 26 तारीख यानि 26 फरवरी को होगा। इससे पहले इसी तारीख को विटेंज कार एक्जिबिशन होगी जो स्टेट्समैन हाउस में रखी गई है। इससे पहले बाराखंबा रोड, कनोट प्लेस के पास स्थित माॅर्डन स्कूल में 24 व 25 फरवरी को परिक्षण होगा। इंडिया गेट के पास स्थित ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में रैली के बाद विनर्स के नामों की घोषणा की जाएगी।
Tags : Vintage Car Rally, Statesman, NewsPaper, Hindi News, Car Race, Auto News Hindi