यह है Jeep Wrangler Unlimited का पेट्रोल वेरिएंट, देखा क्या...
Page 1 of 4 14-02-2017
जीप ब्रांड पिछले साल ही देश में आया है और कंपनी ने अपनी 3 एसयूवी को देश में उतारा था। लेकिन शुरूआती कीमत 71.59 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया था जो 1.10 करोड़ रूपए तक था। अभी तक घरेलू बाजार इतना भी मजबूत नहीं है कि इतनी महंगी कारें आसानी से बिक सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी रैंग्लर अनलिमिटेड एसयूवी का पेट्रोल माॅडल देश में उतारा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया माॅडल डीज़ल माॅडल से 16 लाख रूपए सस्ता है। यह एक अच्छी कोशिश कही जा सकती है क्योंकि देश में हाई परफाॅर्मेंस एसयूवी की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में रैंग्लर अनलिमिटेड का यह पेट्रोल माॅडल कमाल दिखा सकता है।