Mahindra ग्राहकों के लिए खास है यह खबर …
Page 1 of 3 22-02-2017

अगर आपके पास महिन्द्रा की कोई कार है तो यह खबर आपके लिए खास खबर है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने देश में अपना एक M-प्लस मेगा कैंप का आयोजन किया है। कैंप में कंपनी की ओर से महिन्द्रा की सभी कारों के लिए फ्री चैकअप की सुविधा दी गई है। महिन्द्रा ब्रांड की कारों के लिए चलाए जा रहे इस 75 पाॅइंट प्रोग्राम एकदम फ्री है और चैकअप का कोई चार्ज ग्राहकों से वसूला नहीं जाएगा। इस कैंप का फायदा 26 फरवरी यानि रविवार तक उठाया जा सकता है।