Vitara Brezza: केवल 11 महीनों में एक लाख की बिक्री
मारूति सुजु़की इस समय सफलता के सातवें आसमान पर सवार है। इस समय मारूति का हर दांव सटीक निशाने पर लग रहा है। फिर बात करें बलनो की या फिर जनवरी में लाॅन्च हुई इग्निस की। यहां बात की जा रही है विटारा ब्रेज़ा की, जो सफलता की ऊंचाईयों को छूती जा रही है। काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में शामिल यह कार देश की सबसे पाॅपुलर काॅम्पैक्ट कार बनती जा रही है। आलम यह है कि लाॅन्च के बाद पिछले 11 महीनों में इस कार की एक लाख यूनिट बेची जा चुकी हैं। खबर यह भी है कि अभी एक लाख बुकिंग भी कंपनी के पास है जिन्हें जल्दी से जल्दी डिलिवरी देने की कोशिश हो रही है। वेटिंग पीरियड भी 6 महीनों से ऊपर का है। यह हालत तब है जब सेगमेंट में पाॅपुलर फोर्ड ईकोस्पोर्ट, TUV300 और नूवोस्पोर्ट भी हैं।