Honda WR-V के लाॅन्च पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट, जानिए
होंडा की नई क्राॅसओवर WR-V जल्द ही देश में लाॅन्च होने को है। कंपनी की यह सब 4-मीटर काॅम्पैक्ट एसयूवी है जो कंपनी की प्रिमियम हैचबैक होंडा जैज़ के प्लेटफार्म और डिजाइन स्टेटमेंट पर बेस्ड है। हमारे आईआॅटोइंडिया एक्सपर्ट्स की माने तो यह सब एसयूवी अगले महीने की 16 तारीख यानि 16 मार्च को देश में लाॅन्च हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। ध्यान रहे कि पिछले महीने ही हमारे एक्सपर्ट्स ने इस कार के मार्च में लाॅन्च होने की बात कही थी। कंपनी की ओर से पक्की खबर का हमें इंतजार है। होंडा WR-V का सेगमेंट में मुकाबला विटारा ब्रेज़ा, ईकोस्पोर्ट, नूवोस्पोर्ट और TUV300 से होना है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें