BAJAJ ने छोडा KAWASAKI का साथ, पार्टनरशिप तोडी
Page 1 of 3 25-03-2017

बजाज आॅटो ने आपसी सहमति के बाद जापान की आॅटो कंपनी कावासाकी के साथ भारत में अपनी पार्टनरशिप को खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों कंपनियों के बीच देश में उत्पादों की बिक्री व सेवा संबंधी समझौता अगले महीने में समाप्त हो रहा है और बजाज आॅटो इस पार्टनरशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है। समझौता एक अप्रैल, 2017 को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि बजाज आॅटो ने कावासाकी के साथ अपने प्रोबाइकिंग नेटवर्क के जरिए कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री और सर्विस के लिए साल 2009 में गठजोड़ किया था। इससे पहले साल 2002 में हीरो मोटोकाॅर्प और होंडा ने भी इसी तरह की एक पार्टनरशिप को समाप्त किया था।