MOTO GUZZI ने रिकाॅल किए अपने 5 माॅडल, ABS में खराबी
Page 1 of 3 01-07-2017
अमेरिका की ऑटोमोबाइल कम्पनी Piaggio (पिआजियो) ने अपनी सहयोगी कंपनी मोटो गु़जी के 5 माॅडल को खराबी के चलते वापिस बुलाया है। इन सभी में ABS यानि एंट्री लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम की ब्रेक नली में गड़बड़ी की आशंका बताई जा रही है। बुलाए गए माॅडल में Moto Guzzi V7 III Racer 750, Moto Guzzi V7 III Stone 750, Moto Guzzi V7 III Special 750, Moto Guzzi V9 Bobber और Moto Guzzi V9 Roamer शामिल हैं। रिकाॅल की गई मोटरसाइकिल की संख्या 1139 बताई जा रही है। इन बाइक का निर्माण 2016 से 2017 के बीच हुआ है। लगातार हो रहे रिकाॅल अब आॅटोमोबाइल सेक्टर का एक हिस्सा बनते जा रहे हैं, साथ ही लोगों में विश्वसनीयता भी घटाने वाले साबित हो रहे हैं।