Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

अब मोटरसाइकिल भी माॅडिफाय करेगी DC

अब मोटरसाइकिल भी माॅडिफाय करेगी DC

डीसी अवंती का नाम तो आपने सुना होगा। अवंती देश की पहली स्वदेशी सुपरकार मानी जाती है जिसे डीसी ने डिजाइन किया था। बेसिकली यह कंपनी कारों को कस्टमाइज यानि माॅडिफाय कर एक नया लुक देने के लिए जानी जाती है। बाॅलीवुड स्टार शाहरूख खान की वेनेटी वैन से लेकर काॅर्पोरेट जगत के कई सितारों के पास डीसी की डिजाइन हुई कार या वेनेटी वैन हैं। दिलीप छाबड़िया की यह कंपनी अब मोटरसाइकिल कस्टमाइज में भी शामिल हो गई है। कहने का मतलब है कि अब DC मोटरसाइकिल को डिजाइन कर नए अवतार में पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने राॅयल एनफिल्ड की बुलट को नया लुक दिया है।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab