आने वाली है बुलट व हार्ले बाइक को टक्कर देनी वाली Kawasaki W800
Page 1 of 4 24-06-2017
कावासाकी कभी अपनी रेट्रो मोटरसाइकिल के लिए खासतौर पर जानी जाती थी। राॅयल एनफिल्ड के आने के बाद कंपनी ने धीरे-धीरे इस तरह की मोटरसाइकिलों पर ध्यान कम देकर स्टाइलिश और फास्ट स्पोर्ट्स बाइक पर फोकस करना शुरू कर दिया। कंपनी की अधिकतर बाइक रैसिंग ट्रेक पर दौड़ने के लिए जानी जाने लगी। हालांकि कंपनी ने रेट्रो लुक वाली मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन बंद नहीं किया लेकिन पाॅपुलर भी नहीं रही। अब कंपनी फिर से इस खेमे में लौट रही है। कंपनी अपनी नई W-सीरीज़ रेट्रो मोटरसाइकिल लाॅन्च करने की तैयारी में है जो सीधे राॅयल एनफिल्ड की बुलट को टक्कर देगी। जब यह बाइक लाॅन्च होगी तो करीब 6.5 लाख रूपए प्राइस टैग के साथ उतारी जाएगी और सेगमेंट में बुलट के साथ ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और हार्ले डेविडसन स्ट्रीट-750 को भी टक्कर देगी।