घोस्ट फिल्म की यह मोटरसाइकिल अब देगी दस्तक
Page 1 of 3 18-04-2017
होंडा अपनी नई मोटरसाइकिल को लेकर खासी चर्चा में बनी हुई है। यह एक सुपरबाइक होगी जो हायाबूसा को सीधे टक्कर देगी। इस मोटरसाइकिल का नाम है होंडा NM-4, जो एक क्रूज़र बाइक होगी। इस बाइक का इस्तेमाल हाॅलीवुड फिक्षन फिल्म द घोस्ट के लिए किया गया था। अब कंपनी इसे वास्तविक तौर पर लाने की घोषणा कर चुकी है। इस मोटरसाइकिल को सबसे पहले 2014 में ओसाका मोटरसाइकिल शो के दौरान पहली बार दिखाया गया था। इस बाइक को साल 2018 में लाॅन्च किया जाना है।
Tags : Honda NM4, Honda, Upcoming Bikes, Hindi news, Auto News Hindi