Used Dirt Bike चाहिए, ये हैं आॅप्शन
Page 1 of 6 21-03-2017

आज के दौर में डर्ट को शानदार माना जाता है। ये परफोरमेंस, टेक्नोलोजी और भार हर हिसाब से राइडर्स की अपेक्षाओं पर खरी उतरती हैं। हालांकि कीमत की वजह से इन्हें अफोर्ड करना आसान नहीं है। नई बीटा, केटीएम या हस्की 10 हजार डॉलर से कम में नहीं मिलेंगी। इस वजह से ऎसी मोटरसाइकिलों का शौकीन यूज्ड बाइक मार्केट की ओर रूख करता है। हमने 5 बेस्ट यूज्ड डयूल बाइक चुनी हैं, जो कम से कम पांच साल पुरानी हैं। इनमें बडी एडवेंचर और छोटी आरवी बम्पर बाइक शामिल नहीं है।
Tags : Dirt Bike, Off rodar bikes, Advanchure Bikes, Hindi News, Auto News