पैसेन्जर कारों की बिक्री में 15 फीसदी का उछाल
Page 1 of 2 14-08-2017
जीएसटी के बाद आई कारों की कीमतों में कमी का असर पैसेन्जर कारों की सेल्स रिपोर्ट पर खासतौर पर देखा जा सकता है। एक जुलाई से लागू जीएसटी के बाद कारों की कीमतों में कमी और कंपनियों की ओर से दिए गए आॅफर्स की बदौलत जुलाई में पैसेन्जर कारों की बिक्री में 15.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई, 2017 में कुल 2,98,997 यूनिट कार बेची गई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 2,59,720 थी। अप्रैल-जुुलाई के तिमाही में पैसेन्जर वाहनों की बिक्री 7.9 प्रतिशत बढ़ गई जबकि कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 3.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
Tags : passenger cars, Sales report, GST, Hindi news, Automobile news, SIAM