2017-Honda City अगले महीने हो सकती है लॉन्च
Page 1 of 4 23-01-2017
.jpg)
2017-होंडा सिटी के हाल ही में थाईलैंड में लाॅन्च होने के बाद देश में भी इस प्रिमियम सेडान का इंतजार काफी तेज हो गया है। माना जा रहा है कि यह कार अगले महीने लाॅन्च होगी। हालांकि होंडा की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं आई है। लेकिन बढ़ती नई सिटी की मांग को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित कई डीलरशिप ने नई होंडा सिटी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। नई सिटी सेडान में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। हाल ही में यह भी खबर आई है कि नई होंडा सिटी को ZX के नाम से उतारा जा सकता है। पिछले आर्टिकल में हम इसकी पूरी जानकारी दे चुके हैं।
Tags : Honda City, 2017 Honda City, New Launches, Hindi news, Auto News, Sedan