कुछ इस तरह की होगी 2017-Hyundai Verna, देखना चाहेंगे
Page 1 of 5 23-06-2017

इस समय कोरियन आॅटोमेकर कंपनी हुंडई अपनी नई डिजाइन फिलोस्पी पर तेजी से काम कर रही है। यही वजह है कि कंपनी अपनी मौजूदा माॅडल रैंज को अपडेट करने में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने अपनी काॅम्पैक्ट सेडान एक्सेंट को भी नई डिजाइन से अपडेट किया था। अब बाकी है हुंडई की पाॅपुलर सेडान वरना की जो लंबे टाइम से अपडेट नहीं हुई है। अबकी बार जो कार आएगी, वह एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक नए जनरेशन की वरना सेडान होगी। कंपनी ने हाल ही में 2017-वरना की एक टीज़र इमेज भी जारी की थी। आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी अपनी नई अपडेट सेडान की अन्य जानकारियों से भी पर्दा उठाएगी, ऐसा माना जा रहा है। सेगमेंट में मुकाबला होंडा सिटी, फाॅक्सवेगन वेंटो और मारूति सियाज़ से होना है।