Hyundai Grand i10 का नया अवतार लाॅन्च, नए फीचर्स से है लैस
हुुंडई इंडिया ने अपनी प्रिमियम हैचबैक ग्रैंड i10 का नया अवतार यानि फेसलिफ्ट वर्जन आज देश में उतार दिया है। यह ग्रैंड i10 का सैकेंड जनरेशन फेसलिफ्ट है जिसे पहले की तरह पेट्रोल और डीज़ल दोनों आॅप्शन उतारा गया है। इस नए अवतार में काॅस्मैटिक चैंजेज के साथ टेकनिकल स्पेक्स में भी बड़े बदलाव हुए हैं। ग्राहकों को चुनने के लिए यहां सिल्क सिल्वर, लाइट ब्लू, स्टार डस्ट, प्योर व्हाईट और गोल्डन आॅरेंज सहित 5 कलर आॅप्शन मिलेंगे। पहले से मौजूद वाइन रेड कलर आॅप्शन को पैशन रेड कलर से रिप्लेस किया है जिसे फोटो में आप देख सकते हैं।
डिजाइन और ले-आउट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन फीचर्स लिस्ट में कई एडवांस फंक्शन को शामिल जरूर किया गया है। कंपनी पहले से बेहतर माइलेज का दावा भी कर रही है। सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ABS को यहां शामिल किया गया है।