Airbag बनाने वाली कंपनी TAKATA हुई दिवालिया
Page 1 of 3 27-06-2017
दुनिया की सबसे बड़ी एयरबैग बनाने वाली कंपनी टकाटा अब दिवालिया यानि गरीबी के कगार पर खड़ी हो गई है। कंपनी ने जापान, अमेरिका में बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के लिए अर्जी दाखिल की है। दूसरी तरफ, प्रतिद्विंद्वी अमेरिकी कंपनी की सेफ्टी सिस्टम्स ने कहा है कि वह टकाटा को 1.59 अरब डाॅलर यानि करीब 10,270 करोड़ रूपए में खरीदने पर बातचीत कर रही है। 84 साल पुरानी जापानी कंपनी टकाटा दुनिया की बड़ी कार कंपनियों को करोड़ों एयरबैग की सप्लाई कर रही थी। की सेफ्टी सिस्टम्स ने कहा है कि वह टकाटा को 1.59 अरब डाॅलर यानि करीब 10,270 कराड़ रूपए में खरीदने पर बातचीत कर रही है। 84 साल पुरानी जापानी कंपनी टकाटा दुनिया की बड़ी कार कंपनियों को करोड़ों एयरबैग की सप्लाई कर रही थी।