Categories:HOME > Car > Economy Car

कल आ रहा है डैटसन RediGo का पावरफुल मॉडल

कल आ रहा है डैटसन RediGo का पावरफुल मॉडल

डैटसन रेडीगो इस समय इंडियन मार्केट में धूम मचा रही है। इससे पहले डैटसन की गो व गो प्लस हैचबैक आई थी लेकिन ​क्विड के प्लेटफार्म पर तैयार रेडीगो ने धमाल मचा इन दोनों की असफलता को भ्रुला दिया। अब क्विड की तरह ही रेडीगो का अधिक पावरफुल वर्जन आने को तैयार है। यह 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल होगा। रेग्युलर मॉडल् में 800सीसी का इंजन लगा है। इसे दो वेरिएंट में उतारे जाने की चर्चा है। कीमत रेग्युलर मॉडल् से 30 हजार रूपए तक ज्यादा हो सकती है। रेडीगो 1.0 लीटर मॉडल कल यानि 26 जुलाई को लॉन्च होना है। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। सेगमेंट में मुकाबला रेनो क्विड, आॅल्टो के10 और हुंडई इयॉन से है।

@महिलाओं को पसंद है ये टाॅप 6 स्टाइलिश स्कूटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab