Fiat India ने 77 हजार तक घटाए अपनी कारों के दाम
Page 1 of 3 06-01-2017

नए साल में एक ओर जहां करीब-करीब सभी कंपनियों ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की है, वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जिसने अपनी कारों के दाम घटाए हैं। फिएट ने अपनी पुंटो ईवो, अवेंटुरा और लिनिया रेंज की कीमतों में 77 हजार रूपए तक की कटौती की है। नए साल की शुरूआत में यह एक बड़ा फैसला कहा जा रहा है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
Tags : Fiat India, Fiat Punto EVO, Fiat Linea, Hindi News, Auto News