GST इम्पैक्ट: Tata Motors की कारें 12 फीसदी सस्ती हुईं
Page 1 of 3 08-07-2017
जीएसटी यानि माल व सेवा कर के लागू होने के बाद आॅटोमोबाइल के ग्राहकों के लिए चारों तरफ से चांदी ही चांदी हो रही है। एक जुलाई से जीएसटी लागू क्या हुआ, आॅटोमोबाइल पर नोटबंदी के बाद से छाई हुई मंदी के बादल छटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जीएसटी के बाद सबसे पहले मारूति सुज़ुकी ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की थी और अब टाटा मोटर्स की बारी है। टाटा मोटर्स ने जीएसीटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपनी कारों के दाम में 12 फीसदी की कमी की है। कंपनी के इस फैसले के बाद टाटा की कारें 3,300 रूपए से लेकर 2.17 लाख रूपए तक सस्ती हो गई हैं।
Tags : Tata Motors, GST, Tata Tiago, Hindi news, GST impact, Automobile news