बारिश के दिनों में अगर जाम हो जाए वाईपर्स तो क्या करें, जानिए ....
Page 1 of 7 22-06-2017
बारिश के दिनों में अमुमन कार के कई पार्ट्स खराब हो जाते हैं या कई जाम भी हो जाते हैं। कई बार कार के ब्रेक लगाने पर अजीब तरह की आवाज आने लगती है। इन सबकी वजह है बारिश और उसके साथ आने वाली गंदगी। ऐसा ही एक पार्ट है वाईपर्स। बारिश के दिनों में कार की विंडशेड साफ होनी जरूरी है। लेकिन कई बार वाईपर्स काम नहीं करता या जाम हो जाता है क्योंकि अमुमन हम उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। इससे विंडशेड पर गंदगी जमा होती है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे वे टिप्स, जिसकी मदद से आप इस समस्या को खुद ही ठीक करके मैकेनिक को देने वाले पैसे भी बचा सकते हैं। आइए जानते हैं ......
Tags : Car wipers, Hindi news, Car Care, wind-shed washer, repair, wind-shed, washer, Car service, Automobile news